पंचायत चुनावों को लेकर नेपाल-भारत सीमा दो दिन रहेगी बंद
उत्तराखंड में होने वाले पंचायत चुनावों के चलते नेपाल-भारत सीमा के बैतडी और धारचूला जिलों में स्थित बॉर्डर प्वाइंट्स को अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा। यह फैसला सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने और चुनावी अवधि में कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है।
बैतडी के मुख्य जिला अधिकारी पुण्य बिक्रम पौडेल ने बुधवार को जानकारी दी कि ये सीमाएं 24 और 28 जुलाई को बंद रहेंगी। हालांकि कुछ चेकपोस्टों को इन तिथियों से पहले और बाद में भी बंद किया जाएगा।
धारचूला जिले का पुलघाट चेकपोस्ट 21 जुलाई की शाम से 24 जुलाई की सुबह तक बंद रहेगा, जबकि बैतडी के झूलाघाट चेकपोस्ट को 25 जुलाई की शाम से 28 जुलाई की सुबह तक बंद रखा जाएगा।
हालांकि, आपात स्थितियों में दोनों देशों के अधिकारियों के आपसी सहमति से सीमाएं अस्थायी रूप से खोली जा सकती हैं। इस निर्णय का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना है।