उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में भागीरथी नदी के पास गुरुवार को हुए हेलीकॉप्टर हादसे में अनंतपुर की एक महिला की मौत हो गई, जबकि उनके पति घायल हो गए।
मृतका की पहचान एम. वेदवती कुमारी के रूप में हुई है, जो तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के अनंतपुर सांसद अंबिका जी. लक्ष्मीनारायण की बहन थीं।
सूत्रों के अनुसार, वेदवती और उनके पति भास्कर 4 मई को चारधाम यात्रा पर निकले थे। विभिन्न मंदिरों के दर्शन के बाद वे बुधवार को यमुनोत्री पहुंचे। बताया जा रहा है कि बुधवार को दोनों ने खरीदारी की और गुरुवार सुबह एक निजी हेलीकॉप्टर के ज़रिए यमुनोत्री के लिए रवाना हुए।
रिपोर्ट्स के अनुसार, हेलीकॉप्टर में कुल सात लोग सवार थे, जिसमें से छह की मौत हो गई। भास्कर हादसे में बच गए, लेकिन उन्हें पैर और पसलियों में फ्रैक्चर हुआ है। उन्हें AIIMS ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है, और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
उधर, सांसद लक्ष्मीनारायण और उनके भाई भद्री को जैसे ही हादसे की जानकारी मिली, वे तुरंत देहरादून के लिए रवाना हो गए। हालांकि, देहरादून में खराब मौसम के कारण उनकी फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया।
पर्यटन मंत्री कंडुला दुर्गेश ने वेदवती कुमारी और अन्य श्रद्धालुओं की मौत पर गहरा दुख जताया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायल भास्कर को AIIMS ऋषिकेश में सर्वोत्तम इलाज उपलब्ध कराया जाए।