18 यात्रियों से भरी थी बस, SDRF और पुलिस का राहत अभियान जारी
रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): रुद्रप्रयाग जिले में एक बड़ा हादसा सामने आया है, जहां यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई। हादसे में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 11 लोग लापता बताए जा रहे हैं। बस में कुल 18 यात्री सवार थे।
अब तक 7 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है, वहीं राहत और बचाव कार्य में पुलिस व राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) जुटी हुई हैं। नदी में तेज बहाव के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में मुश्किलें आ रही हैं। लापता लोगों की तलाश के लिए सर्च अभियान जारी है।
प्रशासन की ओर से राहत कार्यों के लिए अतिरिक्त टीमें मौके पर भेजी गई हैं। हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।