उत्तराखंड के 6 जिलों में भारी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’, देहरादून में सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल
उत्तराखंड में मौसम फिर बिगड़ने के आसार हैं। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए राज्य के छह जिलों — देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधम सिंह नगर — में मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में तेज़ से अति भारी बारिश की आशंका जताते हुए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, इन इलाकों में तेज बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी दी गई है। हालात को देखते हुए सभी ज़िलाधिकारियों को पहले ही अलर्ट पर रहने और जरूरी सुरक्षा उपाय करने के निर्देश भेजे जा चुके हैं।
इस बीच, देहरादून के ज़िलाधिकारी सविन बंसल ने ऐहतियात के तौर पर बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने आदेश जारी किया है कि जिले के सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र (कक्षा 1 से 12 तक) सोमवार को बंद रहेंगे, ताकि बच्चों की सुरक्षा को कोई खतरा न हो।
लोगों से अपील की गई है कि खराब मौसम के चलते घर से बाहर निकलने से बचें और ज़रूरी एहतियात बरतें। प्रशासन पूरी तरह सतर्क है, लेकिन आम जनता का सहयोग भी ज़रूरी है।