हल्द्वानी (नैनीताल): उत्तराखंड के हल्द्वानी में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में नवजात शिशु सहित चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब एक परिवार कार से किच्छा लौट रहा था। परिवार हाल ही में एक अस्पताल में बच्चे की डिलीवरी के बाद घर लौट रहा था।
पुलिस के मुताबिक, कार अचानक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई, जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें चार दिन का नवजात शिशु भी शामिल है। हादसे में तीन अन्य घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा,
“हल्द्वानी में कार दुर्घटना की दुखद खबर प्राप्त हुई, जिसमें चार लोगों की मृत्यु एवं तीन लोग घायल हुए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो।”
गौरतलब है कि उत्तराखंड में मानसून सक्रिय होने के बाद से लगातार तेज बारिश और भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। बीते कुछ दिनों में लगभग आधा दर्जन लोगों की जान अलग-अलग हादसों में जा चुकी है।