देहरादून/हरिद्वार: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं। इनमें दो मरीज देहरादून जिले के सहसपुर क्षेत्र से हैं जबकि एक मरीज हरिद्वार जिले से संबंधित है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, तीनों संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
राज्य में अब तक कोरोना के कुल 76 मामले रिपोर्ट हुए हैं, जिनमें 63 स्थानीय और 13 माइग्रेंट (बाहरी) मरीज शामिल हैं। राज्य नोडल अधिकारी डॉ. पंकज सिंह ने बताया कि फिलहाल सभी मरीजों की स्थिति सामान्य है और किसी में भी गंभीर लक्षण नहीं पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि वायरस की वर्तमान लहर ज्यादा संक्रामक नहीं है, लेकिन फिर भी नागरिकों को सतर्क रहने और मास्क, स्वच्छता व कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी गई है।
देहरादून में डेंगू के चार नए मामले
कोरोना के साथ ही देहरादून जिले में डेंगू के भी चार नए मरीज सामने आए हैं। इनमें से तीन श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल और एक मरीज हिमालयन अस्पताल, जौलीग्रांट में भर्ती है। जिले में अब तक डेंगू के कुल 133 मामले दर्ज हो चुके हैं, जिनमें 71 स्थानीय और 62 बाहरी मरीज हैं। इनमें से 113 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि वर्तमान में 20 एक्टिव केस हैं।
डेंगू नियंत्रण में जुटा स्वास्थ्य विभाग
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि डेंगू नियंत्रण के लिए आशा कार्यकर्ताओं और डेंगू वॉलंटियर्स द्वारा व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को किए गए सर्वेक्षण में 12,090 घरों की जांच की गई, जिनमें 83 घरों में लार्वा पाया गया। कुल 91,425 कंटेनरों की जांच में 111 में लार्वा मिला, जिन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने घरों के आसपास पानी जमा न होने दें और डेंगू से बचाव के उपायों को गंभीरता से अपनाएं।