उत्तराखंड में कोरोना के चार नए मरीज, डेंगू का भी बढ़ रहा खतरा

Yogita Thulta
2 Min Read

देहरादून:
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण एक बार फिर चिंता बढ़ा रहा है। राज्य में कोविड-19 के चार नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल सक्रिय मामलों की संख्या आठ हो गई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और सभी मरीजों की स्थिति सामान्य है।

राज्य नोडल अधिकारी डॉ. पंकज सिंह ने जानकारी दी कि नए मामलों में दो मरीज देहरादून और दो उत्तरकाशी जिले से हैं। अब तक राज्य में कुल 83 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 13 प्रवासी मरीज शामिल हैं।

डेंगू का कहर भी जारी

वहीं, देहरादून जिले में डेंगू के तीन नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 141 पहुंच गई है। इनमें से अधिकतर मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, लेकिन कुछ अभी भी अस्पतालों में उपचाराधीन हैं।

स्वास्थ्य विभाग कर रहा सक्रिय नियंत्रण प्रयास

स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू और कोरोना दोनों की रोकथाम के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

  • फॉगिंग,
  • लार्वा नष्ट करने की दवाओं का छिड़काव,
  • और घरों का निरीक्षण अभियान लगातार जारी है।

स्वास्थ्य विभाग लोगों से घर के आसपास पानी जमा न होने देने, मच्छरदानी के प्रयोग, और लक्षण नजर आते ही तुरंत जांच कराने की अपील कर रहा है।उत्तराखंड में एक ओर जहां कोरोना वायरस के मामले फिर से उभर रहे हैं, वहीं डेंगू का खतरा भी कम होता नहीं दिख रहा। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करने, और भीड़भाड़ व गंदगी से बचने की सख्त जरूरत है।

See also  विकासनगर: अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, चोरी की 11 बाइकें बरामद, एक गिरफ्तार
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *