हरिद्वार के सात नामजद में ₹60 लाख की ज़मीन धोखाधड़ी का खुलासा, 7 आरोपी नामजद

Yogita Thulta
2 Min Read

हरिद्वार के सात नामजद क्षेत्र में ₹60 लाख की ज़मीन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां सात लोगों पर 30 बीघा ज़मीन बेचने के नाम पर एक व्यक्ति से धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। शिकायत मिलने के बाद डीआईजी गढ़वाल के आदेश पर ज्वालापुर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पूरा मामला:
शिकायतकर्ता सनी खत्री, निवासी निर्मला छावनी, हरिद्वार ने डीआईजी गढ़वाल को दी गई शिकायत में बताया कि वह संजय मेहरा (निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी, न्यू शिवालिक नगर) को जानते हैं। संजय ने उन्हें बताया कि लक्सर तहसील के पुंडेरपुर गांव के पास पिपली में बहुत ही सस्ते दामों पर 30 बीघा ज़मीन उपलब्ध है। भविष्य में इस ज़मीन की कीमत बढ़ेगी और अच्छा मुनाफा होगा।

इसके बाद संजय ने सनी की मुलाकात अश्वद (ग्राम सराय, ज्वालापुर), फर्मान अंसारी (ईदगाह रोड, ज्वालापुर), विनोद कुमार (टिहरी विस्थापित कॉलोनी, न्यू शिवालिक नगर), संजय कश्यप (रोशनपुरी रावली, सिडकुल मेहवद) और इंदरजीत सहगल से करवाई। सभी को ज़मीन का मालिक बताया गया।

सनी को ज़मीन दिखाने के बाद कुल सौदा ₹12 करोड़ 90 लाख में तय हुआ, जिसमें से ₹60 लाख 22 मार्च 2024 को अग्रिम रूप में दे दिए गए। इस पर एक इकरारनामा भी तैयार किया गया, जिसमें दो महीने के भीतर रजिस्ट्री करने की बात कही गई।

आरोप है कि जब सनी ने ज़मीन की रजिस्ट्री जल्द कराने का दबाव डाला, तो सभी लोग टालमटोल करने लगे। बाद में पैसा लौटाने की बात कही गई, लेकिन आज तक पैसे वापस नहीं किए गए।

कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर सभी सात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

See also  देहरादून के एक ही परिवार के 7 सदस्य पंचकूला में कार से मृत पाए गए

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *