नैनीताल जनपद के भीमताल झील में तीन दिन पूर्व बरामद हुए महिला के शव की शिनाख्त उत्तर प्रदेश के जालौन जिले की रहने वाली पुष्पा देवी (उम्र 27 वर्ष) के रूप में हुई है। महिला के पति ऋषि तिवारी ने हल्द्वानी पहुंचकर शव की पहचान की और एक युवक पर उसकी पत्नी की हत्या करने का आरोप लगाया।
युवक के साथ घूमने आई थी भीमताल
ऋषि तिवारी ने बताया कि पुष्पा कुछ समय से अपने मायके में रह रही थी और 27 मई को वह मायके से ससुराल जाने की बात कहकर घर से निकली थी। लेकिन वह ससुराल नहीं पहुंची। 28 मई को परिजनों ने जालौन थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
कुछ दिनों बाद उन्हें जानकारी मिली कि भीमताल झील में एक महिला का शव बरामद हुआ है। जब वह हल्द्वानी पहुंचे और शव देखा तो पुष्पा देवी के रूप में पहचान कर ली। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी एक युवक के साथ भीमताल घूमने आई थी। उसी युवक ने उसकी हत्या कर शव को झील में फेंक दिया और खुद फरार हो गया।
शव पर मिले चोट के निशान, पुलिस को मिले अहम सुराग
7 जून को मोआना ग्रांड होटल के पास झील में एक महिला का शव देखा गया था। शव पर चोट के निशान थे, जिससे प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए हल्द्वानी मोर्चरी में रखवाया और सोशल मीडिया तथा सर्विलांस की मदद से पहचान की कोशिश शुरू की।
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि मृतका एक युवक के साथ होटल में ठहरी थी। युवक के फरार होने और पुलिस को सूचना न देने से उसके ऊपर संदेह गहरा गया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई
भीमताल थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। अभी तक इस मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
“मेरे बच्चों से आखिरी बार बात करा दो…”
पति ऋषि तिवारी ने बताया कि 28 मई को पुष्पा ने मायके में अंतिम बार कॉल किया था और बच्चों से बात कराने की बात कही थी। इसके बाद से उसका मोबाइल नंबर बंद हो गया और परिवार का उससे संपर्क टूट गया। परिवार के लोग इधर-उधर उसकी तलाश में भटकते रहे, पर कोई सुराग नहीं मिला।
क्या युवक की भूमिका संदिग्ध है?
महिला युवक के साथ होटल में ठहरी थी, यह बात सामने आने के बाद सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगर युवक निर्दोष था, तो वह अचानक क्यों फरार हो गया? क्यों उसने पुलिस को सूचना नहीं दी? इन सवालों ने उसकी भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस अब युवक की तलाश में जुट गई है और मामले की गहन जांच कर रही है।