देहरादून के राजपुर रोड स्थित सर्किल बार में धार्मिक गानों पर डांस किए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने इस घटना पर कड़ा विरोध जताया और जाखन चौकी में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि बार में डीजे के जरिए धार्मिक भजन और गीत बजाए जा रहे थे, जिन पर युवक-युवतियां नाचते दिखाई दिए। इस घटना को लेकर हिंदू संगठनों का कहना है कि धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है और इस तरह के कार्य को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है। जाखन चौकी प्रभारी अर्जुन गुसाईं ने बताया कि बार में डीजे पर धार्मिक गाने चलाए जाने और उस पर डांस किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि अगर आरोप सही पाए गए तो संबंधित बार और आयोजकों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कदम उठाए जाएंगे। इस मामले ने स्थानीय स्तर पर धार्मिक और सामाजिक संगठनों के बीच नाराज़गी पैदा कर दी है और अब सबकी निगाहें पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हैं।
देहरादून के बार में धार्मिक गानों पर डांस का वीडियो वायरल, हिंदू संगठनों ने किया विरोध, पुलिस जांच में जुटी
The Uttarakhand Magazine team is a dedicated group of writers, journalists, and digital storytellers united by a shared passion for the land of the Himalayas. Based in Uttarakhand, the team covers everything that defines the spirit of the state — from its rich culture, traditions, and tourism to its people, environment, and development stories.
Leave a Comment