देहरादून में इस महीने उपभोक्ताओं को सरकारी राशन पाने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। इसका मुख्य कारण राशन डीलरों की हड़ताल है। साथ ही, पूर्ति विभाग द्वारा इस महीने राशन दुकानों में नई पीओएस मशीनें लगाने का कार्य भी जारी है। इन्हीं दो कारणों से फिलहाल राशन वितरण ठप है।
देहरादून में इस महीने सरकारी राशन पाने के लिए उपभोक्ताओं को इंतजार करना होगा। एक ओर जहां राशन डीलर हड़ताल पर हैं, वहीं दूसरी ओर पूर्ति विभाग द्वारा दुकानों में नई पीओएस मशीनें लगाई जा रही हैं। इसी कारण से सरकारी पोर्टल फिलहाल बंद है। विभाग के अनुसार जैसे-जैसे नई मशीनें लगती जाएंगी, राशन वितरण भी क्रमशः शुरू होता रहेगा।
गुरुवार को देहरादून में नए महीने का राशन वितरण पूरी तरह से ठप रहा, जिससे उपभोक्ताओं को खाली हाथ लौटना पड़ा। पूर्ति विभाग राज्यभर में राशन विक्रेताओं को नई पीओएस मशीनें उपलब्ध करा रहा है। कुछ जिलों में इनसे वितरण शुरू हो चुका है, लेकिन देहरादून में यह प्रक्रिया इसी महीने शुरू होनी है। गुरुवार से मशीनें लगाने का कार्य शुरू हो गया है, जिस कारण विभाग ने जिले में राशन वितरण फिलहाल रोक दिया है।
जिला पूर्ति अधिकारी कैलाश अग्रवाल ने बताया कि नई पीओएस मशीनों में पुराना डेटा पोर्ट किया जाएगा और हर राशन डीलर की मैपिंग भी की जा रही है। देहरादून जिले में कुल 1,026 राशन डीलर हैं, और विभाग की टीमों ने मशीन इंस्टॉलेशन का काम गुरुवार से शुरू कर दिया है। यह कार्य जिले भर में 10 मई तक पूरा हो जाएगा, और जैसे ही मशीनें सक्रिय होंगी, राशन वितरण भी तुरंत शुरू हो जाएगा।
दूसरी ओर, राशन डीलरों ने मई माह का राशन अभी तक गोदामों से नहीं उठाया है। बिना प्रशिक्षण नई पीओएस मशीनें लगाने और पुराने लाभांश का भुगतान स्थगित रहने से वे नाराज हैं। ऑल इंडिया फेयर प्राइज शॉप डीलर्स फेडरेशन के आह्वान पर प्रदेशभर में राशन डीलर हड़ताल पर हैं। प्रदेश अध्यक्ष रेवाधर बृजवासी का कहना है कि मशीनों का प्रशिक्षण न मिलने से वितरण प्रक्रिया प्रभावित हो रही है, और लाभांश की लंबित मांगों के समाधान तक हड़ताल जारी रहेगी।