देहरादून में रविवार सुबह हुई मूसलधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया। लगातार चार घंटे तक हुई तेज बारिश से शहर की सड़कों पर जलभराव हो गया और कई इलाकों में घरों व दुकानों में पानी और मलबा घुस गया। आठ साल में पहली बार जून में एक दिन में 90 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज की गई, जिससे तापमान में भी भारी गिरावट आई।
नदियां उफान पर, बस्तियों को खतरा
लगातार बारिश के चलते देहरादून की प्रमुख नदियां—रिस्पना और बिंदाल—उफान पर आ गईं। इससे इनके आसपास बसी कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति बन गई और लोगों को सतर्क किया गया। कई नालों के ओवरफ्लो होने से सड़कों पर पानी बहता रहा, जिससे यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई।
सड़कों पर पेड़ गिरे, ट्रक पलटा, स्कूटी बही
शहर के कई मुख्य मार्गों पर पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित हुआ। मन्नूगंज इलाके में नाले के तेज बहाव में एक स्कूटी बह गई, जबकि दून विवि रोड पर भूधंसाव के कारण एक ट्रक सड़क किनारे पलट गया। बंजारावाला क्षेत्र में सीवर कार्यों की वजह से जल निकासी बाधित रही, जिससे कई घरों और गलियों में पानी भर गया।
इन इलाकों में हालात गंभीर
दर्शनलाल चौक, बुद्धा चौक, प्रिंस चौक, रेलवे स्टेशन, मोहकमपुर, जाखन, क्लेमेंट टाउन, कैनाल रोड और बंजारावाला जैसे क्षेत्रों में हालात सबसे ज्यादा खराब रहे। नालियों के जाम और सकरे होने की वजह से सड़कों पर तालाब जैसी स्थिति बन गई। कई दुकानों और घरों में बारिश का पानी घुस गया।
शिकायतों पर कंट्रोल रूम में अलर्ट
नगर निगम और आपदा कंट्रोल रूम को जलभराव की सैकड़ों शिकायतें मिलीं। निगम की टीमों ने तत्काल जलनिकासी के प्रयास किए। मोहिनी रोड, राष्ट्रपति आशियाना के पीछे और पीएनबी चौक के आसपास भी पानी जमा होने की शिकायतें आईं।
आठ साल में सबसे अधिक जून की वर्षा
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को दून में 94 मिमी तक बारिश दर्ज की गई, जो पिछले आठ वर्षों में जून महीने की एक दिन की सबसे अधिक वर्षा है। वर्ष 2017 में जून में एक दिन में 177 मिमी वर्षा हुई थी। इस बार आशारोड़ी में 94 मिमी, मोहकमपुर में 60 मिमी, सहस्रधारा रोड में 70 मिमी और हाथीबड़कला क्षेत्र में 50 मिमी बारिश दर्ज की गई।
तापमान में आई सात डिग्री की गिरावट
बारिश से देहरादून में तापमान में भी भारी गिरावट देखी गई। अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री और शनिवार के मुकाबले सात डिग्री कम रहा। इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है।
कुमाऊं में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने कुमाऊं क्षेत्र के बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा और आकाशीय बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। देहरादून में भी आंशिक बादलों के साथ गरज-चमक और बौछारों की संभावना बनी हुई है। चारधाम यात्रा मार्गों पर भी मध्यम वर्षा के आसार हैं।