सहसपुर थाना क्षेत्र के केदारवाला गांव में खेत में रोपाई के दौरान हुआ विवाद
देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र के केदारवाला गांव में धान की रोपाई के दौरान मामूली विवाद ने एक बुजुर्ग किसान की जान ले ली। मृतक की पहचान वाजिद अली के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, वाजिद अली अपने खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने धान की पौध असलम नामक व्यक्ति के खेत की मेड़ पर रख दी। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते धक्का-मुक्की में बदल गई। आरोप है कि वाजिद अली को धक्का दिया गया, जिससे वह गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सहसपुर थाना प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मामले में कोई गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।