उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के बीच हादसों की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में रुद्रप्रयाग जिले के पास बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां एक ट्रक और मैक्स सवारी वाहन के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार सुनाई देने लगी।
हादसा नरसिंह ढाबा से करीब 100 मीटर आगे रुद्रप्रयाग की ओर हुआ। जानकारी के अनुसार, ट्रक (UK14CA6601) रुद्रप्रयाग से ऋषिकेश की ओर जा रहा था, जबकि मैक्स वाहन (UK11TA0667) ऋषिकेश से कर्णप्रयाग की ओर सवारियों को लेकर जा रहा था। जैसे ही दोनों वाहन आमने-सामने आए, अचानक संतुलन बिगड़ा और सीधी भिड़ंत हो गई।
मैक्स में कुल 8 यात्री सवार थे, जबकि ट्रक में सिर्फ ड्राइवर मौजूद था। गनीमत रही कि इस भीषण टक्कर में कोई गंभीर चोट या जनहानि नहीं हुई। स्थानीय लोगों और यात्रियों ने राहत की सांस ली।
हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और यातायात पुलिस मौके पर पहुंची। जेसीबी मशीन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया गया और यातायात बहाल किया गया। कुछ समय के लिए मार्ग धीमी गति से चला, लेकिन प्रशासन की तत्परता से जल्द ही हाईवे पूरी तरह से सुचारु हो गया।
बता दें कि चारधाम यात्रा के दौरान बदरीनाथ हाईवे पर वाहनों का दबाव काफी बढ़ गया है। तेज रफ्तार और बरसात के कारण आए दिन दुर्घटनाओं और भूस्खलन की खबरें सामने आ रही हैं। प्रशासन लगातार यात्रियों से सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है।